Hindi, asked by garg97101, 2 months ago

कोरोनावायरस से बचाव के बारे में एक विज्ञापन तैयार करें​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
21

शुभ दोपहर मेरे प्रिय ,

\mapsto वैश्विक महमारी कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है। कोरोना पर विजय पाने के लिये शीघ्र ही वैक्सीन भी आने वाली है, लेकिन जब तक वैक्सीन न आए, तब तक सावधानी ही उसका उपचार है। कोरोना से बचने के लिये हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए तथा हमेशा मास्क पहनना जरूरी है। अभी मास्क ही वैक्सीन है।

\mapsto बहुत जरूरी न हो, घर से न निकलें। आवश्यकता होने पर घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी बनाएँ। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। स्वयं भी सावधान रहें और लोगों को भी सावधान रहने के लिये प्रेरित करें।

\mapsto उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें और अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करें और जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी करें।

सुरक्षित रहें घर पर रहें :)

Similar questions