Hindi, asked by BHUVAN0066, 9 months ago

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में दो मित्रों के बीच 25 से 30 शब्दों में संवाद लिखिए|​

Answers

Answered by pratikhingwe12345
8

Answer:

. अगर आपको खांसी या जुकाम है या किसी संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हों, ऐसी स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही पहनते समय निम्न सावधानियां बरतने को कहा है:-

2. मास्क पहनने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करें।

3. चेहरे तक पूरी तरह सटाकर पहनें।

4. मास्क को बार-बार न छुएं।

5. एक बार इस्तेमाल किया हुआ मास्क दोबारा न पहनें।

6. उतारने के बाद इसे नष्ट कर दें। कई लोग एक ही मास्क को कई-कई दिन तक लगातार रखते हैं। ऐसा कतई न करें।

न हों भ्रमित

- हैंड ड्रायर कोरोना वायरस को मारने में सक्षम नहीं है।

- एल्कोहल या क्लोरीन के छिड़काव से कोरोना वायरस को नष्ट नहीं किया जा सकता।

- चीन से आने वाले पैकेट को प्राप्त करने में कोई हानि नहीं है।

- घर पर पालतू जानवरों से कोरोना फैलने का कोई प्रमाण नहीं है।

- कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन या दवा अभी निर्मित नहीं की जा सकी है।

स्त्रोत- विश्व स्वास्थ्य संगठन

Similar questions