कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
Answers
Answered by
8
Explanation:
- कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:
- बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें.
- अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
- शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो, तो मास्क लगाएं.
- आंखें, नाक या मुंह को न छुएं.
- खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.
- अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.
- अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं.
आपको स्वस्थ्य सेवा देने वाली संस्था से पहले ही संपर्क कर लें, ताकि वह आपको बता दे कि इलाज के लिए कहां जाना चाहिए. यह आपको बचाता है और वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकता है.
मास्क
मास्क लगाने पर, मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरे लोगों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिलती है. सिर्फ़ मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता. हमें साथ में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को साफ रखना होगा. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सलाह मानें.
Answered by
0
Explanation:
- Wear a mask.
- Clean your hands.
- Maintain safe distance.
- Get vaccinated.
Similar questions