Hindi, asked by poonamch801, 2 months ago

कोरोना वायरस से बचने के लिए आपने वह आपके परिवार ने क्या - क्या क़दम उठाए कॉपी में लिखें।​

Answers

Answered by 2611velunaachi
1

Answer:

हम कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई कदम उठाते हैं।

जब हम बाहर जाते हैं तो हम हमेशा मास्क का उपयोग करते हैं।

हम हमेशा सेनिटाइज़र का उपयोग करते हैं।

हम अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं।

हम सभी एक साथ हैं और कोरोना वायरस को रोकते हैं।

ये मेरे और हमारे परिवार द्वारा उठाए गए कदम हैं।

Explanation:

Answered by mandavisingh620
3

Answer:

sᴇʟᴇᴄᴛ ᴀɴsᴡᴇʀ ᴛᴏ ʙʀᴀɪɴʟɪᴇsᴛ ᴀɴᴅ ғʟᴡ ᴍᴇ

Explanation:

कोरोना वायरस :-

कोरोना वायरस या Covid - 19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दी गयी है..यह बीमारी साल 2019 में चीन से आयी है यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है जो एक आदमी से दूसरे आदमी तक तुरन्त फैल सकती है इससे बचाव के लिए समय समय पे हैंडवाश या alchol based hand sanitizer से हाथ धोते रहना चाहिए यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं...

  1. जुखाम
  2. खासी
  3. सांस लेने में कठिनाई
  4. बुखार

आदि..

इससे बचाव :-

इससे बचाव के लिए मैंने मेरे परिवार ने कुछ कदम उठाए जो कि हर एक को करना चाहिए..

  1. समय समय पे हाथ धोते रहना
  2. कहीं ज्यादा जरूरी होने पे बाहर निकलना
  3. बाहर से आने के बाद हाथ धोना
  4. साफ सफाई पर ध्यान रखना...

धन्यवाद...

Similar questions