Hindi, asked by soham8010, 9 months ago

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस विषय पर मोहित व विनय के बीच संवाद लिखें

Answers

Answered by adityadhall007
0

YOU CAN WEAR A MASK, CARRY SANITIZERS, AVOID USING THE USED TISSUE AND DON'T GO AT OVERCROWDED PLACE

THIS IS FOR ALL BE SAFE AT HOME TO PREVENT THIS IDIOT VIRUS

Answered by kiranshah3081
3

Answer:

मोहित - क्या तुम्हें पता है कि कोरोनावायरस फैला हुआ है?

विनाय - हां हां यह बहुत ही खतरनाक वायरस है और बहुत तेजी से फैल रहा है l क्या तुम्हें पता है कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

मोहित- हां मुझे पता है कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए l

विनय - तो क्या तुम मुझे बता सकते हो?

मोहित - हां हां क्यों नहीं बताता हूं l

हमें हर 20 मिनट बाद हाथों को अच्छे से धोना चाहिए l

विनय - पर क्यों?

मोहित - क्योंकि कोरोनावायरस छूने से ही फैलता है तो अगर हम हाथ धोते रहेंगे तो हम कोरोनावायरस से बचाओ करसकते हैं l

विनाय - और क्या-क्या जानते हो?

मोहित - हमें कहीं बाहर जाना हो तो मास्क लगाकर जाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए l

विनय - इससे क्या होता है ?

मोहित - अगर किसी को खासि या छींक आती है तो मास्क इन बैक्टीरिया को हमारे मुंह में जाने से बचाता है l जैसे ही कोरोनावायरस छूने से फैलता है तो हमें सोशल डिस्टेंसिंग करनी चाहिए ताकि अगर किसी को खासी अच्छी हो तो वह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश ना कर सके l

इन नियमों को पालन करने से ही हम अपना और दूसरों का बचाव कर सकते हैं l जिससे कि हम स्वस्थ और सुरक्षित रहे l

Similar questions