Hindi, asked by kushagrasaxena1111, 5 months ago

कोरोना वायरस से बदलती जीवन शैली पर mitr ko एक पत्र likhe hindi me​

Answers

Answered by Anonymous
9

12 कोरल बाग

केशव नगर

नई दिल्ली

प्रिय मित्र

मैं कुशलमंगल हु आशा करता हूँ। तुम भी कुशलमंगल होंगे। आज मैं तुम्हे कोरोना वायरस से बदलती जीवन शैली के बारे में बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। कोरोना वायरस के संक्रमण से सारा विश्व हैरान-परेशान है। इसी संदर्भ में चीन का वुहान मार्केट सबकी नजरों में आया और वायरल हुए इस मार्केट के वीडियो पर नजर ठहर गई। साथ में कैप्शन में एक लाइन आपका ध्यान खींच लेगी- ' (वे कुछ भी खा लेंगे)। दिल दहला देने वाला दृश्य था। कोई इतना स्वार्थी! इतना निर्दयी! इतना क्रूर और प्रकृति का नाशुक्रा कैसे हो सकता है? धरती, आकाश, जल कहीं भी निवास करने वाला कोई भी पशु-पक्षी, कीड़े चाहे कैसे भी नन्ही-सी जान से लेकर के बड़े से बड़ा शरीरधारी जीव। सभी वहां कट-फटकर बिकाऊ हैं। जिंदा भी अपनी मृत्यु का इंतजार कर रहे हैं पिंजरे में निरीह! बेचारे। लाचार! अपनों को जिंदा भूनते-कटते हुए देखते! कितना वीभत्स? अतः तुम बहुत सावधानी से रहना। चाचा चाची को मेरा प्रणाम देना।

तुम्हारा मित्र

रोहन

Similar questions