काेराेनावरील 10 घाेषवाक्य .
Answers
1अरविंद घोष, भारतीय स्वातंत्र्य संग्राम से विरत होकर 2गीता के एकाग्र अध्ययन में लग गए।
3अरविंद घोष कहते हैं, “ब्रिटिश शासन में रेलगाड़ियों की 4अधिकतम रफ़्तार सीमा 96 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
5प्रांरभिक राष्ट्रवादी व्यक्तित्वों में अरविंद घोष, इंदिरा देवी चौधरानी, विपिनचंद्र पाल का नाम प्रमुख है।
6अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित संत अरविंद घोष की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
7पांडिचेरी के अरविंद घोष का नाम सुना है न आपने, उन्होंने अपने सब काम कर लिये थे।
इसी वर्ष अरविंद घोष ने विपिनचंद्र पाल के अंग्रेजी दैनिक वन्दे मातरम में काम करना शुरू कर दिया।
तो अरविंद घोष का बम केस चितरंजन दास नाम का एक वकील था, उसने लड़ा था.
अपने हुनर का लोहा मनवाया मानसी महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर में कक्षा पांचवीं की छात्रा है।
अरविंद घोष ने भी कहा है कि भविष्य में जो भी विश्व धर्म होगा उसका नाम होगा साइंटिफिक रिलीजन।
वो पूरा अरविंद घोष का बम बनाने का और चितरंजन दास का argument वो लोकसत्ता में publish है.
Answer:
Thanks a lot buddy❤❤❤
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dc1/465c1ae81c1c0188d0ea090e04fbdc27.jpg)