Hindi, asked by mjsukamble, 10 months ago

कोरोना योद्धाओं के साथ लोग कभी-कभी दुर्व्यवहार करते हैं इस विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए l

Answers

Answered by aaryansaagar
0

Answer:

इस समय कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया पर क़हर बरपाया हुआ है. इस महामारी के कारण न केवल सभी देशों की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था पर अचानक से बहुत बोझ बढ़ गया है. बल्कि, इस संकट ने किसी मुश्किल वक़्त पर संवाद की चुनौती भी खड़ी कर दी है. आज सूचना की खपत का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया बन गया है. ऐसे में संकट के समय साफ और सूचना देने वाले से लेकर सूचना प्राप्त करने वाले विभिन्न समूहों के बीच सीधा संवाद, संकट से निपटने के लिए बेहद आवश्यक है. अगर सूचना स्पष्ट नहीं होगा, तो हम इस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष ही करते रहेंगे.

11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था. क्योंकि उस समय तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेरह गुना बढ़ चुकी थी. उस समय तक भारत में इस वायरस से संक्रमित केवल 62 मामले सामने आए थे. जो विश्व में कुल संक्रमित लोगों का महज़ 0.05 प्रतिशत ही था. जहां एक ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कई यूरोपीय देशों ने इस महामारी की गंभीरता को समझ लिया था और इससे निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों का भी आकलन कर लिया था. लेकिन, उस समय तक भारत संकट के इस महासागर के किनारे बैठा रक्षात्मक रुख़ अपनाए हुए था. ऐसा लग रहा था कि भारत को इस तबाही के आने का इंतज़ार था. सवाल ये है कि क्या भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए ज़रूरी उपाय करने में देर कर दी?

Answered by sanidhyapadhy
0

Raju: Corona Yodhao ko salam..... Woh log bahut hi bure hote hai jo unka apmaan karte hai..

Shyam: Haa.... Madhya Pradesh mai doctors par pathar barsaye gaye thai....

Raju: haa....mujhe bahut gussa aata hai

Shyam: Hamare pradhan mantri Aur mukhyamantri ji, modi aur yogi...

Raju: Hamare Udhav thackeray....

Shyam : Yogi ji ne Unpar fine lagaya hai jinhone doctors par UP mai pathar barsaye...

Raju : Bahut achi baat... Pata nahi udhav ji ko nakami kyu mil rahi hai...

Shyam : Corona Yodhao ko salam karna chahiye... Unpar pathar nahi barsana chahiye... Chalo bye..

Raju : bye...

If this answer helps you then mark my answer as BRAINLIEST

Similar questions