Hindi, asked by priyankaanand780, 10 months ago

कोरोना योद्धाओं पर एक आकर्षक विज्ञापन बनाओ ।​

Answers

Answered by vksheoran599
2

आज कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है । ऐसे में भारत भी कम नहीं है किसी से।भारत ने भी अपनी पूरी जी जान से कोशिश जारी रख रखी है। यहां की सरकार यहां के लोगों के लिए अपनी तरफ से पूरी सहायता कर रही है। मजदूरों को भी सरकार अपने घर पहुंचा रही है।

ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बगैर देश के कोरोना योद्धा देश की रक्षा कर रहे हैं। जैसे-डॉक्टर ,नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ ,पुलिस, सफाई कर्मचारी इनका हमें सम्मान करना चाहिए। डॉक्टर हमें सुरक्षा प्रदान कर रही है और हमारा इलाज कर रही है। सरकार बेड का प्रबंध करवा रही है । पुलिस पहरे पर खड़ी है। सफाई कर्मचारी भी अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारे लिए सफाई कर रहे हैं। नर्सिज और पैरामेडिकल स्टाफ भी कुछ कम नहीं है। हमें इन वीर योद्धाओं का दिल से सम्मान करना चाहिए ‌। और आज जो सैनिक हमारे लिए देश की सीमा पर खड़े होकर अपनी जान की परवाह किए बिना चीन और पाकिस्तान से हमारी रक्षा कर रहे हैं। अगर हम साथ साथ होंगे तो कुछ भी कर सकते हैं।

ओ हो मन में है विश्वास पूरा है विश्वास

हम होंगे साथ-साथ एक दिन

हमें अपने देश के वीर सैनिक और कोरोना योद्धाओं पर गर्व है। हम कोरोनावायरस को एक साथ मिलकर ही हरा सकते हैं। कोरोना को हर आएंगे हम, भारतीयों में है इतना दम।

जय हिंद। please follow me and give likes To me and make my answer is brain list answer.pleas please please.

Answered by RIYAAHLAWAT
2

Answer:

••hey mate••!

》for your answer refer to the attachment ....《

.

.

.

.

<hope it helps u deaR...>

✌✌

☆plz like and mark brainliest ☆

Attachments:
Similar questions