Science, asked by mekunalkapoor4, 2 months ago

कोरोना योद्धाओं पर पत्र ​

Answers

Answered by Anonymous
0

नर्सिंग होम एसोसिएशन की ओर से शनिवार की रात शहर के आफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ को सम्मानित किया गया। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व सीएमओ डा. जितेन्द्र पाल ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 20 डॉक्टरों व पैरा मेडिकल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि कोरोना काल में निजी अस्पतालों का भरपूर सहयोग मिला है। यही कारण है कि जनपद के लोगों को इलाज के लिये परेशान नहीं होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है, लिहाजा सभी को सतर्क रहने के साथ ही एहतियात बरतने की जरुरत है। कहा कि आने वाले समय में कोराना के संक्रमण बढ़ने के आसार हैं, लिहाजा सभी को अलर्ट रहना होगा। अपील की कि लोग पहले की तरह सावधानी बरतते हुए मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हैंड सेनेटेजाइर व साबुन से हाथ धोते रहे। कहा कि यदि समय पर संक्रमित व्यक्ति का जांच व इलाज नहीं हुआ तो एक पीड़ित सौ लोगों को बीमार कर सकता है। उन्होंने कोरोना के दौरान हर तरह से जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिये नर्सिंग होम एसोसिएशन का आभार जताया।

Similar questions