कोरोना योद्धा पर पत्र लिखें (400,500words)
Answers
डाक विभाग द्वारा कोरोना संकट व लॉकडाउन को लेकर पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्तर पर होगी। प्रतिभागी बच्चे विषय वस्तु पर पत्र लेखन या पेंटिंग 1 जून तक डाक विभाग को भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे द पोस्टमास्टर जेनरल, ईस्ट रीजन बिहार, थर्ड फ्लोर मेघदूत भवन, जीपीओ, पटना को भेज सकेंगे। बच्चे घर बैठे प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों को कोराेना योद्धाओं को अपनी कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पत्र लिखना है। डाकिया बने देवदूत, यादगार लॉकडाउन अपने लिए अपनों के लिए, यदि मैं कोरोना वारियर्स होता? कोरोना आदमी का अहंकार प्रकृति का थप्पड़ पत्र लेखन का विषय निर्धारित है।
लॉकडाउन में अपनी कल्पनाओं का पंख, लॉकडाउन में आपका शहर, आपका गांव, लॉकडाउन के देवदूत एवं लॉकडाउन- सबका दोस्त इंडिया पोस्ट पेंटिंग का विषय दिया गया है। प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा या 15 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। पत्र लेखन के लिए हाथ से लिखा 100 अधिकतम 100 शब्द निर्धारित किया गया है। ए-4 साइज के सादे कागज पर ही पत्र व पेंटिंग स्वीकार किया जाएगा। प्रतिभागी अधिकतम तीन विषयों पर पत्र और पेंटिंग में प्रत्येक श्रेणी में भाग ले सकते हैं।