कुरौना योद्धा विषय पर 200 या 250 शब्दों में निबंध लिखें
Answers
Answer:
please follow me and Mark me as brainliest I
Explanation:
तीनों सेनाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी दांव पर लगाने वाले सभी वॉरियर्स का सम्मान कर रही हैं. इसके लिए उन्हाेंने अपना-अपना तरीका अपनाया है. जहां सेना के मिलिट्री बैंड तकरीबन सभी जिलाें के अस्पतालाें में परफॉर्म कर रहे हैं. वायुसेना के विमानाें ने फ्लाई पास्ट किया. इसके अलावा उसके हेलिकॉप्टराें ने अस्पतालाें पर फूलाें की बारिश की. उधर, नाैसेना ने अपने युद्धपाेताें काे सजा दिया है.
भारतीय सेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम किया है. तीनों सशस्त्र बलों ने कोरोना संकट के बीच लोगों की जिंदगी बचाने वालों के सम्मान का फैसला किया है. तीन मई काे राजपथ से वायुसेना के विमानाें ने फ्लाई पास्ट किया. काेराेना वॉरियर के सम्मान में अस्पतालाें के सामने मिलिट्री बैंड काे परफॉर्म करते देखा गया. वायुसेना के हेलिकॉप्टराें ने अस्पतालाें पर फूलाें की बारिश की.