कोरोणा एक बडी समस्या निबंध
Answers
Answer:
कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भीषण वैश्विक मंदी की चपेट में आ सकती है. यह मंदी ऐसी होगी जिसे अब तक हमने न सुना है और न पढ़ा है. यह बात विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख रॉबर्टो एजेवेदो ने कही है.उन्होंने जिनेवा में ऑनलाइन आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में आगाह किया कि हम आज जिसका सामना कर रहे हैं, उससे विश्व भीषण आर्थिक मंदी में जा सकता है. यह मंदी ऐसी होगी जिसके बारे में हमने अबतक न पढ़ा है और न सुना है. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जो भी उपाय हैं, उनका इस्तेमाल करें ताकि मौजूदा हालतों में बदलाव लाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: अब ब्राजील ने भी भारत से मांगी 'संजीवनी बूटी'
विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख ने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में वैश्विक व्यापार में एक तिहाई तक की गिरावट आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि आंकड़ें काफी खराब होंगे. डब्ल्यूटीओ ने कहा, ‘‘विश्व व्यापार में 2020 में 13 फीसदी से लेकर 32 फीसदी तक की गिरावट आने की आशंका है. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियां और जीवन बुरी तरीके से प्रभावित होना है.’’
कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 1,436,833 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 82,421 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.
इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है. कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्य देशों में फैला है.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.
Answer:
कोरोनावायरस यह एक ऐसा संक्रमण है जिसमें व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और सांस लेने जैसी समस्या हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ है तो वायरस उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी ट्रांसफर होता है इसलिए इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है।कोरोनावायरस यह एक ऐसा संक्रमण है जिसमें व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और सांस लेने जैसी समस्या हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ है तो वायरस उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी ट्रांसफर होता है इसलिए इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। सरकार सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दे रही है ताकि इस वायरस से बचा जा सके। यही कारण है कि पूरे देश में लॉकडाउन किया गया।
कोरोनावायरस के लक्षण
कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है।
हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
मास्क का इस्तेमाल करें।
हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत बनाएं।
घर में लाई गई किसी भी चीज को पहले सैनिटाइज करें, फिर उसका इस्तेमाल करें।
मोबाइल व लैपटॉप को भी समय-समय पर साफ करते रहें।
चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है, तो इसे तुरंत बदल डालें।
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।