Hindi, asked by sugandhagarg2, 4 months ago

कैं र रहस्यमय क्यों बना हुआ है?

Answers

Answered by deepthi2007
1

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। कैंसर मुख्य रूप से असामान्य कोशिका वृद्धि से संबंधित है, जिसके शरीर के अन्य भागों में भी तेजी से फैलने की संभावना रहती है। कैंसर की सटीक वजह तो अब भी रहस्य बनी हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि है कि इसके लिए कहीं न कहीं लाइफ स्टाइल ही प्रमुख रूप से जिम्मेदार है।

सीएसआइआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान में सेल डेथ इन कैंसर एंड टॉक्सीकोलॉजी (सीडीसीटी-2018) पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन वैज्ञानिक एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ इस बात पर एकमत दिखे कि वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में कैंसर पर हो रहे अनुसंधान का लाभ मरीजों को तभी मिल सकता है जब कैंसर विशेषज्ञ व प्रयोगशालाएं मिलजुल कर काम करें। कैंसर में आणविक मार्गों के फोटोबायोइंजीनियरिंग और फोटोबायोमॉड्युलेशन का उपयोग कर कैंसर स्टेम सेल को लक्षित करना भी चर्चा का मुख्य केंद्र रहा। केजीएमयू के सर्जिकल ऑकोलॉजी विभाग के डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कैंसर लाइफ स्टाइल संबंधित रोग है। हालांकि इसके पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जहां एक हजार में दस व्यक्ति इससे पीड़ित होते हैं तो वहीं शहरी क्षेत्रों में 30 व्यक्ति इसका शिकार होते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में हजार में से 90 लोग इस बीमारी की गिरफ्त में हैं। इससे यह पता लगता है कि कहीं न कहीं इसकी वजह लाइफ स्टाइल से संबंधित है। कैंसर के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण इसकी जल्द से जल्द जानकारी होना है। बताते हैं कि मानव शरीर की कोशिकाओं में एक दिन में करोड़ों म्यूटेशन होते हैं। यदि एक भी कोशिका में म्यूटेशन गड़बड़ हो जाए तो कैंसर की संभावना हो सकती है। 

Similar questions