History, asked by yk7929845, 1 month ago

क्रिस्टलीकरण की तकनीक के दो अनुप्रयोग लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
32

क्रिस्टलीकरण की तकनीक के दो अनुप्रयोग लिखिए​

क्रिस्टलीकरण विधि के दो अनुप्रयोग इस प्रकार हैं...

क्रिस्टलीकरण विधि से समुद्री जल से प्राप्त नमक को शुद्ध किया जाता है और उसमें से अशुद्धियां दूर की जाती हैं।

क्रिस्टलीकरण विधि की सहायता से अशुद्ध नमूने से फिटकरी को पृथक किया जाता है।

क्रिस्टलीकरण विधि वह विधि होती है, जिसके द्वारा विलयन से ठोस पदार्थ को क्रिस्टल के रूप में पृथक कर लिया जाता है।

इस विधि का प्रयोग ठोस पदार्थों को शुद्ध करने में किया जाता है। जैसे समुद्री जल से नमक में नमक की अशुद्धियों को अलग करने के लिए क्रिस्टलीकरण का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions