क्रिस्टलीकरण विधि के अनुप्रयोग लिखिए
Answers
Answer:
प्राकृतिक या कृत्रिम विधि से ठोस क्रिस्टल बनने/बनाने की क्रिया को क्रिस्टलन या क्रिस्टलीकरण (Crystallization) कहते हैं। क्रिस्टलन के लिये विलयन या गलित (मेल्ट) का प्रयोग किया जाता है या कभी-कभी (बहुत कम) सीधे गैस से ही क्रिस्टल जमा लिये जाते हैं। क्रिस्टलन एक रासायनिक ठोस-द्रव विलगीकरण तकनीक है जिसमें विलेय, द्रव विलयन से स्थानान्तरित होकर शुद्ध ठोस पर चला जाता है। रासायनिक इंजीनियरी में क्रिस्टलन के लिये क्रिस्टलकारी (crystallizer) का प्रयोग किया जाता है।
Answer:
क्रिस्टलीकरण प्रक्रिया का उपयोग इंडस्ट्रियल एरिया में किया जाता है।
Explantion:
प्राकृतिक या कृत्रिम विधि से ठोस क्रिस्टल बनने और बनाने की क्रिया को क्रिस्टलीकरण कहते हैं। क्रिस्टलन एक रासायनिक ठोस-द्रव विलगीकरण तकनीक है जिसके अंदर विलेय, द्रव विलयन से स्थानान्तरित होकर शुद्ध ठोस पर चला जाता है। क्रिस्टलीकरण प्रक्रिया का उपयोग अधिक इंडस्ट्रियल एरिया में किया जाता है जो छोटे इंडस्ट्रियल एरिया हो या बड़े। खरे पानी से नमक को प्राप्त करना क्रिस्टलीकरण का उदाहरण है।
अतः सही उत्तर है, इंडस्ट्रियल एरिया।
#SPJ3