Chemistry, asked by seetaramprajapat, 1 month ago

*क्रिस्टलों में किसके कारण दोष उत्पन्न होता है?* 1️⃣ अवयवी कणों की अव्यवस्था के कारण 2️⃣ अपना निश्चित स्थान छोड़ने के कारण 3️⃣ अशुद्धियों के उपस्थित होने के कारण 4️⃣ उपर्युक्त सभी के कारण​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ 1️⃣ अवयवी कणों की अव्यवस्था के कारण

✎... क्रिस्टलों में अवयवी कणों की अव्यवस्था के कारण दोष उत्पन्न हो जाता है। क्रिस्टलीय ठोस के अवयवी कणों की व्यवस्था में अनियमितता होती है, इसी कारण क्रिस्टल परिपूर्ण ठोस नहीं बन पाते हैं और उनमें दोष उत्पन्न हो जाता है। इस तरह के क्रिस्टलीय ठोस में उत्पन्न दोषों को क्रिस्टल दोष कहा जाता है। क्रिस्टलीय दोष दो प्रकार के होते हैं...

बिंदु दोष और रेखीय दोष

बिंदु दोष में क्रिस्टलीय पदार्थ के बिंदु यानि एक परमाणु के चारों ओर आदर्श व्यवस्था में अनियमितता अथवा विचलन उत्पन्न हो जाता है।

रेखीय दोष में क्रिस्टल पदार्थ जालक बंधुओं की पूर्ण पंक्तियों की आदर्श व्यवस्था में अनियमितता अथवा विचलन उत्पन्न हो जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vikaskasotiya442
0

अव्यवी कणौ की अव्यव्स्था के कारण

Similar questions