Chemistry, asked by anmikasahu41, 7 months ago

क्रिस्टलीय ठोस किसे कहते हैं क्रिस्टलीय ठोस के प्रकारों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
2

➲  क्रिस्टलीय ठोस वे ठोस होते हैं, जिनमें अवयवी कण परमाणु, अणु तथा आयन एक निश्चित तथा नियमित व्यवस्था में स्थित होते हैं। क्रिस्टलीय ठोसों को वास्तविक ठोस भी कहा जाता है। क्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कणों की नियमित और निश्चित दीर्घ परासी व्यवस्था होती है।

क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ वास्तविक ठोस होते हैं। इन पदार्थों का गलनांक निश्चित होता है एक निश्चित ताप पर क्रिस्टलीय ठोस पिघलकर द्रव बन जाते हैं। तेज धार वाले औजार से काटने सपाट व चिकनी सतह वाले दो टुकड़ो मे बंट जाते हैं।  

क्रिस्टलीय ठोस को चार वर्गों में विभाजित किया जाता है...

⑴ आयनिक ठोस

⑵ धात्विक ठोस

⑶ आणविक ठोस

⑷ सह संयोजक ठोस।

क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ के उदाहरण...

स्फटिक, हीरा, ग्रेफाइट, नैफ्थैलीन, बेन्जोइक अम्ल, बर्फ, आयोडीन, सल्फर, फॉस्फोरस, मोम, पोटैशियम नाइट्रेट तथा ताँबा आदि क्रिस्टलीय ठोस हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

अक्रिस्टलीय' पद को परिभाषित कीजिए। अक्रिस्टलीय ठोसों के कुछ उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/15470140#

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions