Hindi, asked by badavat5847, 4 months ago

क्रिसमस के बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए ? ​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

प्रिय मित्र

पता

दिनांक

तुम कैसे हो मुझे आशा है कि तुम बहुत खुश होगे मैं भी बहुत खुश हूं और तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है मेरी भी पढ़ाई नहीं चल रही है 25 दिसंबर को क्रिसमस आ रहा है हमारी भी छुट्टियां लग गई है और तुम्हें क्रिसमस की बहुत शुभकामनाएं आप आप का त्यौहार बहुत खुशी और उत्साह पूर्वक करो

तुम्हारी / तुम्हारा मित्र

(आपका नाम)

Answered by sana0707
3

सरस्वतीपुरम मैसूर दिनांकः 3 अप्रैल 2019 प्रिय मित्र राजेश, सप्रेम नमस्ते। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये। तुम्हारा प्रिय मित्र, गोकुल सेवा में, राजेश नं. 121, जयनगर, बैंगलूर।

Similar questions