क्रिसमस पर निबंध लिखिये |
Answers
भारतीय त्योहार उत्साह,सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक माने जाते है । इसी प्रकार के त्योहारों में क्रिसमस त्योहार भी विशेष महत्वपूर्ण है । यह ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है | क्रिसमस का त्योहार ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु मसीह के जन्म से संबंधित है । ईसाई धर्म के मानने वालों का विश्वास है कि इसी शुभ दिन पर यीशु का जन्म हुआ था । उनका मानना है कि 25 दिसंबर की रात को 12:00 बजे बेथलेहेम शहर में एक गौशाला में यीशु का जन्म हुआ था । जिन्हें ईश्वर ने धरती पर मुक्ति प्रदान करने वाला बना कर अपने दूत के रूप में भेजा था । क्रिसमस का त्योहार बहुत बड़ा त्योहार है । इसे समस्त विश्व में मनाया जाता है । ईसा मसीह की याद में विभिन्न स्थानों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं । गिरजा-घरों को विशेष रूप से सजाया जाता है । लोग वहां जाकर प्रार्थना करते हैं तथा अपने मित्रों संबंधियों को शुभकामनाएं एवं उपहार देते हैं । इस अवसर पर घरों में क्रिसमस ट्री सजाया जाता है जिस पर बहुत सारे खिलौने तथा उपहार लटका दिए जाते हैं | मान्यता है की उस दिन सांता क्लॉज आते है तथा बच्चों को उपहार देते है । अस्तु प्रतीकात्मक सांता बनकर लोगों द्वारा टाॅफियाँ बाँटी जाती है | क्रिश्चियन लोगों के घरों में केक तथा पेस्ट्री आदि पकवान बनाए जाते हैं। आजकल बड़े -बड़े प्रतिष्ठानों में भी इस त्योहार के अवसर पर सांता मौजूद होते हैं और बच्चों को टाॅफियाँ बांटते है। इस तरह हर ओर खुशहाली और उत्साह का माहौल बन जाता है। सब लोग एक दूसरे से मुलाकात करने पर परस्पर "मैरी क्रिसमस " कहते हैं । परस्पर उपहारों का आदान -प्रदान भी होता है |
ईसा मसीह का जीवन प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है | वह कहते है "पाप से घृणा करो पापी से नहीं"अपने पराए सभी से प्रेम करों | आज ईसा मसीह के उपदेश मानवता की सच्ची राह दिखाते हैं | जहाँ चारो ओर घृणा, क्रोध, बैर तथा अशांति फैली हुई है वहाँ हमें उनके आदर्शों को मानना चाहिए तथा समस्त अच्छाइयों के द्वारा जीवन में विकास और शांतिपूर्ण भाईचारे की भावना की ओर अग्रसर होना चाहिए ।