(क) रिश्तों की बुनियाद प्रेम है।' टोपी शुक्ला' पाठ से उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए ।
Answers
topi aur iffan alag alag dharm se naata rakhte the magar ek dusre ke pakke dost the .topi iffan ki dadi ko bohut chahata tha . dusri aur use apne khun ke ristedaro se nafrat hone laga tha..isse spast hota hei ki tisto ki buniyad prem hi hei
रिश्तों की बुनियाद प्रेम है।'टोपी शुक्ला' पाठ से हमें दोस्ती का बहुत प्यारा रिशता देखने को मिलता है|
पाठ में इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है|
बहुत अच्छे दोस्त थे | इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में बंधे हुए थे। टोपी की दोस्ती पहले-पहल इफ़्फ़न के साथ ही हुई थी। सच्चा मित्र जीवन में बहुत अहमियत रखता है। दोस्ती कहने तो बहुत छोटा सा शब्द लेकिन दोस्ती की अहमियत सबसे ऊपर है| दोस्ती रिश्ता सब से अच्छा रिश्ता है |
दोस्ती हर समय , हर पल , दुःख और ख़ुशी में हमेशा साथ देती है | जीवन में अच्छा दोस्त होना बहुत जरूरी है जो हमेशा हमारा साथ दे | सारी दुनिया एक साथ हो और दोस्ती एक तरफ़ हो जो किसी के भी आने से न टूटे| हमें अपने सबसे अच्छे दोस्त को कभी नहीं खोना चाहिए हर मुसीबत में साथ रहना चाहिए|
Read more
https://brainly.in/question/13792960
सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण
देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।