क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया class 9 पाठ
कैदी और कोकिला
Answers
‘कैदी और कोकिला’ पाठ में क्रांतिकारियों ने अपने मातृभूमि यानी भारत देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार होना और कारागार जाना स्वीकार किया।
भारत की परतंत्रता के दिनों में जब भारत अंग्रेजों की वर्षो की गुलामी और यातना सहते सहते तंग आ चुका था और अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों पर अमानवीय अत्याचार सारी हदे पार कर चुके थे, तब स्वतंत्र सेनानियों ने सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए अपने अपने मान-सम्मान और अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे अपनी मातृभूमि भारत माता को आजाद कराने के लिए सहर्ष अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार होकर हथकड़ी पहने तक को तैयार हो गए। अंग्रेजों ने भारतीयों को गिरफ्तार कर उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी और अमानवीय अत्याचार किए, लेकिन क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते इन सारे अत्याचारों को सहा, क्योंकि उनमे देशप्रेम कूट-कूट कर भरा था और वह अपने देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराना चाहते थे।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼