कार्तिकेय और गणेश जी के बीच में एक प्रतियोगिता हुई थी कि कौन सबसे ज्यादा बुद्धिमान है वह प्रतियोगिता कौन जीता कैसे जीता
Answers
Answer:
कार्तिकेय और गणेश जी की बीच में एक प्रतियोगिता हुई थी वह प्रतियोगिता यह थी की जो विश्व का 3 चक्कर लगाकर पहले आएगा उसे बुद्धिमान ज्यादा होने का दर्जा मिलेगा उस समय कार्तिक जी ने अपने मोड़ पर सवार होकर भी और चले अपनी मां की और उस समय गणेश जी सोचे कि वेदों में भी लिखा है कि हमारे माता-पिता के चरणो में ही सारे विश्व बसे हैं तो गणेश जी ने अपनी बुद्धिमानी का प्रयोग करते हुए अपने माता पिता की ही तीन चक्कर लगाकर उन्हें प्रणाम कर लिया और फिर बाद में उनकी माताजी ने पूछा यह क्या कर रहे हो बालक तो उन्होंने सारा कथन अपना दिया जिसके बाद वह नारदजी से कहें उनकी पार्वती मां और उन्हें बुद्धिमानी होने का दर्जा प्राप्त हुआ
गणेश और कार्तिकेयजी के बीच यह प्रश्न उठा कि दोनों में से श्रेष्ठ कौन है, तो वे कार्तिकेय संपूर्ण ब्रह्मांड की परिक्रमा करने निकले और गणेशजी ने वहीं माता पार्वती और भगवान शिव की परिक्रमा कर ली। प्रतियोगिता में गणेशजी विजयी हुए। भगवान की परिक्रमा करने मात्र से संपूर्ण ब्रह्मांड की परिक्रमा