Hindi, asked by ninkudey2gym, 5 hours ago

कार्तिकेयने मयूर को ही अपना युद्ध
वाहन क्यों चुना ?​

Answers

Answered by shishir303
11

¿ कार्तिकेयने मयूर को ही अपना युद्ध  वाहन क्यों चुना ?​

➲ कार्तिकेय ने मयूर को अपना युद्ध वाहन इसलिए चुना होगा, क्योंकि मयूर  एक वीर एवं आक्रामक पक्षी है। मयूर स्वभाव से वीर आक्रामक पक्षी होता है और युद्ध में ऐसे ही किसी वाहन की आवश्यकता होती है।

⏩ ‘नीलकंठ’ पाठ में लेखिका महादेवी वर्मा बताती हैं कि एक बार उनके घर के पालतू खरगोश को सांप द्वारा शिकार के लिए मुंह में दबा देने के बाद उनके पालतू मोर नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे की सांप से रक्षा की थी। मयूर ने अपनी चोंच के द्वारा सांप पर प्रहार कर सांप के चंगुल से खरगोश को छुड़ाया। उसके बाद नीलकंठ मयूर ने खरगोश के बच्चे को रात भर अपनी पलकों के नीचे रखकर उसे गर्मी दी।

लेखिका ने मन में सोचा कार्तिकेय ने अपने युद्ध-वाहन के रूप में मयूर को इसी कारण चुनाव होगा, क्योंकि उसका स्वभाव वीरता एवं आक्रामकता से भरा हुआ था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions