(२) 'क्रोध हर जीव में दुबका
होता है', इसपर अपना
मत लिखिए। in hindi
Answers
Answered by
13
Explanation:
क्रोध हर जीव में दुबका होता है ।
क्रोध हर जीव में दुबका होता है ; क्यूंकि बहुत सारे लोग क्रोध होता है पर ज्यादा क्रोध हमारे मानसिक के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है, ज्यादा क्रोध आने से हमारे दिमाग में दर्द हो सकता है, ज्यादा क्रोध आने से अगर हम उसी समय किसी को जोर से मारे तो उस को जिन्होंने उसको क्रोध से मारा, उसके मन में उस के लिए अब दुश्मनी या उसके प्रति क्रोध रख सकता है जिसमें सबकी हानि होगी। दुश्मनी किसी से भी रखना दोनों का ही हानि होता है, हमारे जीवन में जितने भी शत्रू है, उससे सबसे बड़ा सत्रू हमारा क्रोध है। गौतम बुध एक थे जो कभी क्रोध नहीं किए थे। इसलिए ज्यादा क्रोध हमारे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
HOPE IT HELPS YOU FRIEND
Similar questions