Hindi, asked by lavsinghchauhan, 8 months ago

क्रोध किस प्रकार का निबंध है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

क्रोध आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा लिखा गया एक मनोवैज्ञानक निबंध है।

व्याख्या :

‘क्रोध’ आचार्य रामचंद्र द्वारा लिखा गया एक मनोवैज्ञानिक निंबध है। ये निबंध उनके चिंतामणि नामक ग्रंथ में अन्य निबंधों के साथ प्रकाशित हुआ था। ये ग्रंथ सर्वप्रथम 1939 में प्रकाशित हुआ था।

क्रोध निबंध के माध्यम से लेखक ने क्रोध से उपजे तमाम अलग-अलग मनोभावों पर विवेचन प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार क्रोध शांति भंग करने वाला एक मनोविकार है, जिस पर नियंत्रण स्थापित करना आवश्यक होता है। उनके अनुसार बैर क्रोध का आचार या मुरब्बा जो क्रोध को हर समय मन में बनाये रखने पर उत्पन्न होता है।

इस प्रकार लेखक ने क्रोध निबंध के माध्यम से क्रोध के  नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पहलुओं पर प्रकाश डाला है।

Answered by omeher6
0

Answer:

Manovigyaan Nibandh he

Similar questions
Math, 3 months ago