Hindi, asked by raunz01, 10 months ago

क्रोध शब्द का लिंग में होता है
a) पुलिंग
b) स्त्रीलिंग​

Answers

Answered by vineetpal1803
4

Answer:

option(a)..............

Answered by bhatiamona
0

क्रोध शब्द का लिंग में होता है

a) पुलिंग

b) स्त्रीलिंग​

क्रोध का लिंग इस प्रकार होगा :

क्रोध

लिंग : पुल्लिंग

क्रोध पुल्लिंग है, ये पुल्लिंग के रूप में प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए

बच्चे को शरारत करते देख माँ को क्रोध आ गया।

क्रोध एक अवगुण है, जो हमेशा नुकसान करता है।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में लिंग के दो रूप होते हैं।

स्त्रीलिंग और पुल्लिंग।

स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

कुछ और लिंग पहचान के उदाहरण...

बच्चे : पुल्लिंग

कार्यवाही : स्त्रीलिंग

चाय : स्त्रीलिंग

माँ : स्त्रीलिंग

अपराध : पुल्लिंग

सफाई : स्त्रीलिंग

खाना : पुल्लिंग

सजा : स्त्रीलिंग

जवाब : पुल्लिंग

आदर : पुल्लिंग

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/31757495

वर्दी पुलिंग स्त्रीलिंग​ ?

https://brainly.in/question/11955801

परीक्षा का लिंग स्त्रीलिंग है या पुलिंग है?

Similar questions