Science, asked by duttapalkpa6273, 1 year ago

कार्य एवं ऊर्जा एक-दूसरे के होते हैं
(अ) तुल्य
(ब) कम
(स) अधिक
(द) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
0

Answer:

कार्य एवं ऊर्जा एक-दूसरे के तुल्य होते हैं

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही उत्तर..

(अ) तुल्य

कार्य और ऊर्जा एक दूसरे के तुल्य होते हैं। क्योंकि जहां कार्य होता है वहीं ऊर्जा होती है। कार्य की परिभाषा के अनुसार किसी वस्तु पर बल लगाकर उसकी स्थिति या आकार में परिवर्तन कर देने को कार्य कहते हैं और वस्तु में कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं। जब किसी वस्तु पर बल लगाया जाता है तो उसमें ऊर्जा होती है। ऊर्जा के कारण ही इस वस्तु का विस्थापन होता है। इसके लिए जहां कार्य है वहां ऊर्जा अवश्य होगी और जहां ऊर्जा है वहां कार्य होने की पूरी संभावना है। अतः कार्य और ऊर्जा एक-दूसरे के पूरक हैं।

Similar questions