Science, asked by Golem1140, 1 year ago

कार्य का अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक क्या होता है?

Answers

Answered by shrawanbhadiyar28
0

Answer:

कार्य का अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक जूल होता है

Answered by shishir303
0

कार्य का अंतरराष्ट्रीय मात्रक ‘जूल’ होता है।

अंतरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली वो प्रणाली है जिसे विश्व के सारे देश एक समान मात्रक प्रणाली मानकर यूज करते हैं ताकि किसी इकाई केविश्व स्तर पर एक समान मात्रक निश्चित किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली को संक्षेप में एसआई (SI) कहते हैं।

कार्य का मात्रक जूल होता है। कार्य की परिभाषा के अनुसार ‘किसी वस्तु बल लगाकर उसे उसकी स्थिति से विस्थापित कर देने को कार्य कहते हैं’ हर वस्तु में कार्य करने की क्षमता होती है और वस्तु में ऊर्जा होती है।

कार्य =  बल × बल की दिशा में विस्थापन

कार्य और ऊर्जा दोनों एक दूसरे के तुल्य हैं। किसी वस्तु पर किया गया कार्य वस्तु द्वारा तय किए गए विस्थापन और वस्तु पर लगाए गए बल के परिमाण पर निर्भर करता है।

Similar questions