Hindi, asked by M1818, 11 months ago

क्रिया के भेद क्या हैं?

Answers

Answered by Anonymous
20

Answer:

क्रिया के कितने भेद होते हैं?

अकर्मक क्रिया से तात्पर्य है -कर्म के बिना । जिन क्रियाओं को कर्म की जरूरत नहीं पड़ती उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं अथार्त जिन क्रियाओं का फल कर्ता को मिलता है, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं । जैसे :- रोना, तैरना , सोना , ठहरना, मरना, चलता , दौड़ना, डरना , बैठना, आदि।

Answered by IMrGauravI
3

\bold{\huge{\fbox{\color{blue}{HeLLo MaTe ♡}}}}

संरचना (बनावट के आधार पर क्रिया के भेद):

संरचना (बनावट के आधार पर क्रिया के भेद):(1) प्रेरणार्थक क्रिया, (2) संयुक्त क्रिया, (3) नामधातु क्रिया तथा (4) कृदंत क्रिया । (1) प्रेरणार्थक क्रिया– (Prernarthak Kriya) जिस क्रिया से इस बात का ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य न कर किसी अन्य को उसे करने के लिए प्रेरित करता है, उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते

Similar questions