Hindi, asked by arav8319, 2 months ago

क्रिया के जिस रुप से यह पता चले कि भूतकाल की एक क्रिया दूसरी क्रिया पर आश्रित है, वहां काल का कौन सा भेद होगा?​

Answers

Answered by Anonymous
0

❥ᴀɴsωᴇʀ ↴

❀★●पूर्वकालिक क्रिया

जब किसी वाक्य में दो क्रियाएँ प्रयुक्त हुई हों तथा उनमें से एक क्रिया दूसरी क्रिया से पहले सम्पन्न हुई हो तो पहले सम्पन्न होने वाली क्रिया पूर्व कालिक क्रिया कहलाती है। जैसे - मैं खाना पका कर पढ़ने लगा। यहाँ पढ़ने से पूर्व खाना पकाने का कार्य हो गया अतः पकाना क्रिया पूर्वकालिक क्रिया कहलाएगी।

 \\  \\  \\  \\  \\  \\  \\

XOXO

Similar questions