Hindi, asked by lavishror2007, 3 months ago

क्रिया के मुख्य विषय होते हैं।
अ. दो
ब. तीन
स. चार
द. सात​

Answers

Answered by rajeshks7351
0

क्रिया के दो मुख्य विषय होते हैं।

Answered by TheChaгm
22

क्रिया:-

जो शब्द किसी काम के होने या करने का बोध कराते हैं, वे क्रिया कहलाते हैं।

_______________________________

क्रिया के भे:-

  • अकर्मक क्रिया
  • सकर्मक क्रिया

________________________________

) अकर्मक क्रिया:- जो क्रिया कर्म की अपेक्षा नहीं रखते, अकर्मक क्रिया में हमें क्या, किसे और किसको‌ का उत्तर नहीं मिलता‌।

उदाहरण:-

  • हाथी वक्षृ के ‌नीचे बैठा है।
  • बच्चे घर गए

________________________________

) सकर्मक क्रिया:- जिन क्रियाओं में कर्म की अपेक्षा होती है, सकर्मक क्रिया में हमें क्या, किसे और किसको‌ का उत्तर मिलता है।

उदाहरण:-

  • कारीगर कालीन बुन हा है
  • सीता बाल सुखा ही है

_______________________________

सकर्मक क्रिया के भेद:-

  • एककर्मक क्रिया
  • द्विकर्मक क्रिया

_______________________________

) एककर्मक क्रिया:- जिन क्रियाओं में कर्म पाया जाता है, वे एककर्मक क्रिया कहलाती हैं।

उदाहरण:-

  • सिमरन कपड़े सिलती है
  • हीना नारियल खरीद ‌रही है

_______________________________

) द्विकर्मक क्रिया:- जिन ‌क्रियाओं में दो कर्म पाए जाएं, वे द्विकर्मक क्रिया कहलाती है।

उदाहरण:-

  • मां ने बेटी को कहानी सुनाई
  • सीया ने मीरा को उपहार दिया

______________________________

Similar questions