Hindi, asked by udaybenwal30, 9 months ago


कार्य का महत्त्व और उसकी सुंदरता उसके समय पर संपादित किए जाने पर ही है। अत्यंत सुघड़ता से किया हुआ कार्य भी यदि आवश्यकता के पूर्व न पूरा हो सके तो उसका किया जाना निष्फले ही होगा। चिड़ियों द्वारा खेत चुग लिए जाने पर यदि रखवाला उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करे तो सर्वत्र उपहास का पात्र ही बनेगा।
उसके देर से किए गए उद्यम का कोई मूल्य नहीं होगा। श्रम का गौरव तभी है जब उसका लाभ किसी को मिल सके। इसी कारण यदि बादलों द्वारा बरसाया गया जल कृषक की फ़सल को फलने-फूलने में मदद नहीं कर सकता तो उसका बरसना व्यर्थ ही है। अवसर का सदुपयोग न करने वाले व्यक्ति को इसी कारण पश्चाताप करना पड़ता है।
प्र. 1 जीवन में समय का महत्त्व क्यों है? *
1 point
(क) समय काम के लिए प्रेरणा देता है।
(ख) समय की परवाह लोग नहीं करते।
(ग) समय पर किया गया काम सफल होता है।
(घ) समय बड़ा ही बलवान है
प्र. 2 खेत का रखवाला उपहास का पात्र क्यों बनता है? *
1 point
क) खेत में पौधे नहीं उगते।
(ख) समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
(ग) चिड़ियों का इंतजार करता रहता है।
(घ) खेत पर मौजूद नहीं रहता।।
प्र. 3 उद्यम का मूल्य कब नही होता *
1 point
(क) देर से किए जाने
(ख) मिलकर किए जाने पर
(ग) अलग –अलग किए जाने पर
(घ) ठीक से न किए जाने पर
प्र. 4 बादल का बरसना व्यर्थ है, यदि
1 point
(क) गरमी शांत न हो।
(ख) फ़सल को लाभ न पहुँचे
(ग) किसान प्रसन्न न हो
(घ) नदी-तालाब न भर जाएँ
प्र. 5 गद्यांश का मुख्य भाव क्या है? *
1 point
(क) बादल का बरसना
(ख) चिड़ियों द्वारा खेत का चुगना
(ग) किसान का पछतावा करना
(घ) समय का सदुपयोग
plzz solve full questions​

Answers

Answered by sumitrajput39
67

क्वेश्चन 1 : jivan m samay ka mehtav kyu h .

ans 1 : कार्य का महत्व और उसकी सुंदरता उसके समय पर संपादित किए जाने पर है |

क्वेश्चन 2: खेत का रखवाला उपहास का पात्र क्यों बनता हैl

ans 1 :चिड़िया द्वारा ही चुन लिए जाने पर यदि रखवाला उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करें तो सर्वत्र उपहास का पात्र ही बनेगा l

क्वेश्चन 3: गद्यांश का मुख्य भाग क्या है

ans 3: गद्यांश का मुख्य भाव है कि समय का महत्व करें समय को ऐसे व्यर्थ ना करें l

क्वेश्चन 4 :बादल का बरसना व्यर्थ है यदि ?

ans 4:इसी कारण यदि बादलों द्वारा बसाया गया जल परिषद की फसल को फलने फूल में से मदद नहीं कर सकता था उसका बरसना व्यर्थ ही है

EXPLANATION : PLZ MARK ME BRAIN LIST.

Answered by janyavulababithasree
1

Answer:

1 Ans: समय पर किया गया काम सफल होता

२Ans:समय पर पर की राकवाली नहीं

३Ans:क्रियाविशेषण। ४Ans: फसल को लाभ नहीं

५Ans:समय का

Explanation:

Similar questions