Science, asked by Sreeram3461, 1 year ago

कार्य किसे कहते हैं?

Answers

Answered by jashanarora052
7

Answer:

Explanation:

If any object is moving with your force then it is called work.

Answered by dualadmire
18

कार्य होना तब माना जाता है जब किसी वस्तु पर बल का प्रयोग किया जाये और वह वस्तु उस बल की दिशा में विस्थापन करे। कार्य करने के लिये तीन स्थिती होती हैं:

1) बल और विस्थापन कि दिशा एक होना अर्थात कुछ कार्य किया गया है।

2) बल और विस्थापन कि दिशा विपरीत होना अर्थात ऐसी स्थिती में कार्य ऋणात्मक हुआ है।

3) बल और विस्थापन का लम्बवत होना अर्थात कार्य नहीं हुआ

Similar questions