Hindi, asked by ramachaurasia39, 10 months ago

क्रिया किसे कहते हैं ?उदाहरण देकर स्पष्ट करो l​

Answers

Answered by Tarav
7

Answer

जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते हैं। जैसे- रोया, खा रहा, जायेगा आदि।

उदाहरणस्वरूप अगर एक वाक्य 'मैंने खाना खाया' देखा जाये तो इसमें क्रिया 'खाया' शब्द है। 'इसका नाम मोहन है' में क्रिया 'है' शब्द है।

Answered by razamdquasif
2

Explanation:

जिस शब्द से किसी कार्य के होने या करने का पता चलता है उसे क्रिया कहते है

उदाहरण- वह पढ़ रहा है

ऊपर वाले वाक्य में पढ़ना क्रिया है

आशा करता हूं कि ये उत्तर आपके लिए लाभदायक होगा अगर आपके लिए फायदेमंद हो तो कृपया मुझे फॉलो कर लो

Similar questions