Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

क्रियाकलाप 13.7 में हमारे विचार से छड़ AB का विस्थापन किस प्रकार प्रभावित होगा यदि (i) छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि हो जाए (ii) अधिक प्रबल नाल चुंबक प्रयोग किया जाए; और (iii) छड़ AB की लंबाई में वृद्धि कर दी जाए?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

उत्तर :  

(i) छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि करने पर चालक पर आरोपित बल में भी वृद्धि हो जाती है, अतः विस्थापन पहले की अपेक्षा अधिक होगा।

(ii) अधिक प्रबल नाल चुंबक प्रयोग करने पर चुंबकीय क्षेत्र अधिक प्रबल होगा इसके कारण चालक पर अधिक मात्रा में बल आरोपित होगा व विस्थापन भी अधिक होगा।

(iii) चालक का विस्थापन इसकी लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है । अतः छड़ AB की लंबाई में वृद्धि करने पर इसके विस्थापन में भी वृद्धि होगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions
Math, 6 months ago