Social Sciences, asked by jiyalalchouhan75, 9 months ago

क्रियाकलाप
-
कल्पना कीजिए कि एक मजदूर के तौर पर आपने 1905 की हड़ताल में हिस्सा लिया है और उसके
लिए अदालत में आप पर मुकदमा चलाया जा रहा है। मुकदमे के दौरान अपने बचाव में आप क्या कहेंगे?
अपना वक्तव्य तैयार कीजिए और कक्षा में वही भाषण दीजिए।​

Answers

Answered by gaytrijoshi54
3

Answer:

आदरणीय देशवासियो, मैंने कोई अपराध नहीं किया है, यद्यपि मुझ पर विद्रोह भड़काने का मुकदमा चल रहा है। आप जानते हैं कि रोटी की कीमत कैसे बढ़ गई है। मेरी मजदूरी उसी हिसाब से बढ़ाई जानी चाहिए थी, ताकि मेरा परिवार भूखा न रहे।

हम एक दिन में केवल एक ही भोजन करते हैं, क्योंकि अधिक भोजन खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। तो अगर मैं वेतन में वृद्धि की मांग करता हूं तो इसमें गलत क्या है? मुझे दिन में 12 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, जो अमानवीय है। मैंने आठ घंटे के कार्य दिवस की मांग की है, जो काफी उचित है। क्या मैंने इसमें कोई अपराध किया है? अब, मैं यह तय करने के लिए आपके हाथ में छोड़ देता हूं कि मैं अपराधी हूं या नहीं

Similar questions