Hindi, asked by vedikac10, 23 hours ago

कार्यालयीन पत्र हिंदी


Answers

Answered by Dnyanesshwari
2

परीक्षा भवन,

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

नवोदय विद्यालय

पटना, बिहार

दिनांक: 7/8/19

विषय- छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मैं अपनी कक्षा में प्रतिवर्ष अच्छे अंको से उत्तीर्ण होता रहता हूं। मैं विद्यालय की क्रिकेट टीम का सदस्य भी हूं इसके अतिरिक्त मैं विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों में हमेशा भाग लेता रहता हूं और विद्यालय का गौरव बढ़ाने का प्रयास भी करता रहता हूं। मैं अपनी कक्षा का मॉनिटर भी हूं। अपने इस व्यवहार के कारण में सभी अध्यापक अध्यापिका का प्रिय भी हूं।

मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी थे, परंतु आप वे सेवानिवृत्त हो गए हैं। हम 10 भाई बहन है घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। इन हालात में मेरा पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। अपनी पढ़ाई को ठीक ढंग से जारी रखने के लिए मुझे छात्रवृत्ति की बहुत ज्यादा जरूरत है अन्यथा पढ़ाई के बिना मेरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। काबिल बनना चाहता हूं और अपने मां का मां पिता का सहारा बनना चाहता हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा कीजिए, ताकि मैं अपनी पढ़ाई सफलतापूर्वक कर सकें।

I Hope This Is Helpful For You

Please Mark Me As Brainleast

Similar questions