कार्य में ही जीवन का आनंद है इस विषय पर कविता
Answers
Answered by
2
Answer:
कार्य में ही जीवन का आनंद है,
अँधेरा है हर रास्ते में !
पर चलना तो मुझे ही होगा ,
मुश्किलें है मुसीबतें आयगी,
क्योंकि कार्य में ही जीवन का आनंद है,
पर लड़ना तो मुझे ही होगा,
दिख रही न कोई रोशनी,
पर चलना तो मुझे ही होगा,
क्योंकि कार्य में ही जीवन का आनंद है,
प्रतिकूल परिस्थितियों है
पर भिड़ना तो मुझे ही होगा,
खो गया हूँ इस जीवन के मेले में ,
पर राह ढूँढना तो मुझे ही होगा,
क्योंकि कार्य में ही जीवन का आनंद है,
रास्ते में बहुत बाधाएं है,
पर इसे हटाना तो मुझे ही होगा,
मेरे अंदर बहुत सारी कमियाँ है,
पर इसे दूर करना तो मुझे ही होगा,
क्योंकि कार्य में ही जीवन का आनंद है|
Similar questions