Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

क्रियाओं से भी भाववाचक संज्ञाएँ बनती हैं। जैसे मारना से मार, काटना से काट, हारना से हार, सीखना से सीख, पलटना से पलट और हड़पना से हड़प आदि भाववाचक संज्ञाएँ बनी हैं। तुम भी इस संस्मरण से कुछ क्रियाओं को छाँटकर लिखो और उनसे भाववाचक संज्ञा बनाओ।
Class 6 NCERT Hindi Chapter बचपन

Answers

Answered by nikitasingh79
78
संज्ञा : किसी वस्तु ,व्यक्ति, जीव, स्थान, गुण, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद :

व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा ,भाववाचक संज्ञा

•भाववाचक संज्ञा - जिस शब्द से किसी पदार्थ या जीव के धर्म गुण, भाव, दशा तथा कार्य का बोध हो ,उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

•भाववाचक संज्ञा मुख्यतः चार प्रकार के शब्दों से बनती हैं - जातिवाचक संज्ञा से ,सर्वनाम से ,विशेषण से, क्रिया से ।


उत्तर :-

क्रिया  - भाववाचक संज्ञा

बदलना → बदलाव
चमकना → चमक
चलना → चाल
भागना →  भाग
मना करना → मनाही
बदलना  → बदल
धुलना → धुलाई
खरीदना → खरीद
चढ़ना → चढ़ाई
बुरकना → बुरकाव
पहनना → पहनावा
सजाना → सजावट
लिखना → लिखाई
गहराना → गहराई
दौड़ना → दौड़
गूंजना → गूंज
ओढ़ना → ओढ़

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।   
Answered by EliteLearner13
33
बदलना → बदलाव
चमकना → चमक
चलना → चाल
भागना →  भाग
मना करना → मनाही
बदलना  → बदल
धुलना → धुलाई
Similar questions