Hindi, asked by sanskargupta962008, 3 days ago

कार्य पत्रिका
कक्षा आठ
प्रश्न (1) - निम्नलिखित में से कौनसा पद अव्ययीभाव समास है?
(a) यथाइष्ट*
(b) कुमारी
(c) त्रिलोक
(d) देवासुर


प्रश्न (2) - किस समास में ‘का’, ‘के’ व ‘कि’ लुप्त हो जाता है। निम्न में से वह कहलाता है -
(a) अपादान तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) संबंध तत्पुरुष*
(d) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न (3) - ‘विद्यार्थी’ में कौनसा समास है?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) तत्पुरुष समास*
(c) द्वन्द्व समास
(d) बहुव्रीहि समास


प्रश्न (4) - अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा?
(a) जैसी शक्ति
(b) जितनी शक्ति
(c) शक्ति के अनुसार*
(d) यथा जो शक्ति

प्रश्न (5) - कौनसा शब्द अधिकरण तत्पुरुष समास का उदाहरण है?
(a) पराधीन
(b) आपबीती*
(c) राजपुत्र
(d) गौशाला

प्रश्न (6) - ‘चतुर्भुज’ शब्द में कौनसा समास है?
(a) बहुव्रीहि समास*
(b) तत्पुरुष समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्विगु समास

प्रश्न (7) - ‘देश जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?
(a) कर्मधारय समास*
(b) बहुव्रीहि समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) अव्ययीभाव समास


प्रश्न (8) - ‘घुड़दौड़’ का समास विग्रह बताएं?
(a) घोड़े जैसी तेज दौड़
(b) घोड़े की दौड़*
(c) दौडऩे वाला घोड़ा
(d) घोड़ा और दौड़

प्रश्न (9) - जिस समास में पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो, उसे कौनसा समास कहते हैं?
(a) संबंध तत्पुरुष
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास*
(d) द्वन्द्व समास

प्रश्न (10) - जिस समास में दोनों खंड प्रधान हों, वह कौनसा समास कहलाता है?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) द्वन्द्व समास*
(d) तत्पुरुष समास

प्रश्न (11) - ‘प्रधानमंत्री’ में कौनसा समास है?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) बहुव्रीहि समास*
(c) तत्पुरुष समास
(d) द्वन्द्व समास


प्रश्न (12) - ‘पाप-पुण्य’ में कौनसा समास है?
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) द्वन्द्व समास*
(d) बहुव्रीहि

Answers

Answered by aryankumarsingh480
0

Explanation:

please ask question one by one

Similar questions