Hindi, asked by birshingmura12, 6 months ago

कार्य-पत्रक (मास-प्रथम 2020-21)
विषय - हिंदी (कक्षा-तीसरी )
सेक्सन
विद्यालय
(कार्य-पत्रक पूरा कर शिक्षक के पास जमा करने से पूर्व विद्यार्थी अपनी अभ्यास-पुस्तिका में भी लिखकर
सुरक्षित रख लें।)
प्रश्न 1 'कवकू' कविता में कक्कू शब्द कई बार आया है। ऐसे और चार शब्द लिखो जो कविता में कई
बार आए हैं।
क)
ग)--
घ)
प्रश्न 2 आपकी कक्षा में आपके अनेक मित्र हैं। उनमें से चिढ़ाने वाले व प्यार से बोलने वाले
मित्रों के नाम लिखो
चिढाने वाले मित्र
प्यार से बोलने वाले मित्र
i)
क)
ग)
iv)--
घ) --
प्रश्न 3. वाक्यों के आगे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर खाली जगह में लिखो -
क) मक्खी अगरी थी। (आलसी/घमंडी)
ख) लोमडी
थी। (सबसे भोली/ सबसे चतुर)
चतुर
समझदार था। (हाथी/शेर)
घ) विकली डरपोक व आलसी था। (शेर/ बिल्ली)
प्रश्न 4. उदाहरण के अनुसार वचन बदल कर लिखो
क) पंजा -पंजे
ख) बहन
ग) जाला
घ) खबर
ग) शेर
प्रश्न 5. चाँद वाली अम्मा अपने घर के सारे काम खुद ही करती थी। आप अपने घर के
कौन-कौन से काम करते हो?
क)

IT)
घ)
शिक्षक का हल
अभिाभावक का ह0/अंगूठे का निशान
4​

Answers

Answered by satyamsantraj8055
0

Answer:

"प्रश्न" (और इसके आगे के शब्दों) को अनदेखा कर दिया गया है क्योंकि हम क्वेरी को 32 शब्दों तक सीमित रखते हैं.

Similar questions