क्रियार्थक संज्ञा सदैव किस रूप में रहती है।
Answers
Answered by
3
¿ क्रियार्थक संज्ञा सदैव किस रूप में रहती है ?
✎... क्रियार्थक संज्ञा सदैव पुल्लिंग रूप में रहती है।
क्रियार्थक संज्ञा से तात्पर्य संज्ञा के उस रूप से है, जब क्रिया संज्ञा की तरह व्यवहार में लाई जाती हो। ऐसी क्रिया को क्रियार्थक संज्ञा कहते हैं। क्रियार्थक संज्ञा हमेशा एकवचन व पुल्लिंग रूप में रहती है।
उदाहरण के लिए ‘चलना’ सेहत के लिये बेहद अच्छा है। यहाँ पर ‘चलना’ एक क्रियार्थक संज्ञा है, जो एकवचन पुल्लिंग रूप में है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions