क्रिया से आज्ञा, उपदेश, निषेध आदि का बोध होता है। (A) संभावनार्थ (B) आज्ञार्थ (C) संदेहार्थ (D) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (B) आज्ञार्थ
⏩ जिस क्रिया से आज्ञा, उपदेश, निषेध आदि का बोध होता है, उसे आज्ञार्थ क्रिया कहते हैं।
हिंदी में वृत्ति से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जो लेखक की मनोवृति या प्रयोजन का की ओर संकेत करता हो अर्थात क्रिया के जिस रुप से लेखक की मनोवृति या प्रयोजन सिद्ध होता है, वह वृत्ति कहलाता है। वृत्ति को क्रियार्थ भी कहा जाता है। वृत्ति में क्रिया काल से निरपेक्ष होती है।
हिंदी में वृत्ति क्रिया के छः भेद होते हैं, जो इस प्रकार हैं..
- आज्ञार्थ
- इच्छार्थ
- संभावनार्थ
- संदेहार्थ
- प्रश्नार्थ
- संकेतार्थ
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions