Hindi, asked by MuqablaGamerz, 6 hours ago

कार्यपत्रक अक्टूबर कक्षा -आठवीं हि ंदी
प्रश्न 1 - नि म्नलि खि त काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में दें :
नवीन कंठ दो कि म ैंनवीन गान गा सकँू ,
स्वतत्रं देश की नवीन आरती सजा सकँू !
नवीन दृष्टि का नया वि धान आज हो रहा
नवीन आसमान में वि हान आज हो रहा,
खुली दसों दि शा खुले कपाट ज्योति -द्वार के
वि मुक्त राष्ट्र-सूर्य भासमान आज हो रहा।
युगांत की व्यथा लि ए अतीत आज रो रहा,
दि गंत में वसंत का भवि ष्य बीज बो रहा,
सुदीर्घ क्रांति झेल, खेल की ज्वलंत आग से
स्वदेश बल सँजो रहा, कड़ी थकान खो रहा।
प्रबद्ु ध राष्ट्र की नवीन वदं ना सनु ा सकँू ,
नवीन बीन दो कि म ैंअगीत गान गा सकँू !
नए समाज के लि ए नवीन नींव पड़ चुकी,
नए मकान के लि ए नवीन ईंट गढ़ चुकी,
सभी कुटुंब एक, कौन पास, कौन दूर है
नए समाज का हरेक व्यक्ति एक नूर है।
कुलीन जो उसे नहीं गुमान या गरूर है
समर्थ शक्ति पूर्ण जो कि सान या मजूर है।
भवि ष्य-द्वार मुक्त से स्वतंत्र भाव से चलो,
मनुष्य बन मनुष्य से गले मि ले चले चलो,
समान भाव के प्रकाशवान सूर्य के तले
समान रूप-गंध फूल-फूल से खि ले चलो।
प्रश्न 1 -सबसे पहले काव्यांश को पढ़कर उन शब्दों के अर्थ शब्दकोश से ढूँढ़कर लि खि ए जि नके अर्थ आप नहीं
जानते हैं।
प्रश्नः 2. कवि नया गीत क्यों गाना चाहता है?
प्रश्नः 3. काव्यांश में नवीनता का प्रयोग कि स सन्दर्भ में हुआ है?
प्रश्नः 4. देश में अतीत और नवीन का कि स प्रकार मेल हो रहा है?
प्रश्नः 5 . कवि कैसे नए समाज की कल्पना करता है?
प्रश्नः 2. नि म्नलि खि त मोटे अक्षरों में लि खे शब्दों का व्याकरणि क परि चय दीजि ए -
क- बीमार को कौन सी बीमारी है?
ख - उसनेअपना काम ईमानदारी से कि या
ग- बच्चे पार्क मेंखेल रहे हैं।
घ- आजकल मैं सुबह जल्दी उठता हूँ।

Answers

Answered by Princessdivyajangda2
0

Answer:

धूल्हा-चौका अलग करने के लिए एक तनाव पैदा कर रहे हैं। बड़ी चखच तो खुद खा जाती है और खासी हम लोगों के लिए रख देती है। तुम व जीना मुहाल हो गया है। इधर तुम्हारी माँ अमरूद का पेड़ काटने को अशुभ बता रहे हैं। आदि-आदि। यह एक दुखद प्रसंग था। हालाँकि मैं अपनी बात पर ही जोर देनेवाली एक चिट्ठी माँ को लिख दी थी। श्न 1. लेखक के अनुसार लोगों को अब क्या द्रवीभूत नहीं कर पाता है? a. भाई-भाई का चूल्हा अलग करना b. बहू द्वारा घरवालों को बासी रोटी परोसना A. किसी का यक्ष्मा रोग से ग्रसित होना से d. अमरूद के पेड़ को अशुभ बताना​

Explanation:

Answered by vijisast1985
0

Answer:

I don't know hindi so sorry

Similar questions