Hindi, asked by bnagar354, 9 months ago

कार्यपत्रक डाटा का प्रकार ​

Answers

Answered by aarushi2007rawat
2

Answer:

संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) :

यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बना डाटा है। Numeric Data परArithmetic functions (गणितीय क्रियायें) किये जा सकते हैँ। किसी कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या या परीक्षा में उनका प्राप्‍तांक Numeric Data है।

अक्षर डाटा (Alphabetic Data) :

यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बना डाटा है। जैसे-अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर (A,B…….Z) या हिन्दी वर्णमाला के अक्षर (क, ख,…..ज्ञ) आदि। किसी कक्षा में विद्यार्थियों के नाम Alphabetic Data हैं।

अक्षर संख्यात्मक डाटा (Alphanumeric Data) :

यह सभी संख्याओं, सभी अक्षरों तथा विशेष चिहों (Special Characters) से मिलकर बना डाटा है। इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर इनकी तुलना की जा सकती है। कक्षा के विद्यार्थियों का पता Alphanumeric Data है ।

ध्वनि डाटा (Sound Data) :

इसमें कम्‍प्‍यूटर पर स्टोर किए गए सभी प्रकार के आवाज और साउंड शामिल हैं।

रेखाचित्र डाटा (Graphics Data) :

इसमें इमेज,ग्राफिक्स के रूप में स्टोर किए गए डाटा शामिल हैं।

चलचित्र डाटा (Video Data) :

इसमें सभी प्रकार के Moving Pictures से बने डाटा आते है।

Similar questions