कारगिल युध्द में शहीद होने वाले पाँच शहीदों के नाम लिखिए और किसी एक के बारे में जानकारी लिखिए।
Answers
Answer:
कैप्टन मनोज कुमार पांडे
जन्म : 25 जून 1975, सीतापुर, उत्तर प्रदेश
शहीद हुए : 3 जुलाई 1999 (24 वर्षीय)
यूनिट : 11 गोरखा राइफल की पहली बटालियन (1/11 जीआर)
मरणोपरांत परम वीर चक्र
राइफलमैन संजय कुमार
जन्म: 3 मार्च, 1976 को विलासपुर हिमाचल
यूनिट :13 JAK RIF
परमवीर चक्र ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव
जन्म: 10 मई 1980, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर
यूनिट : 18वीं ग्रेनेडियर्स
ग्रेनेडियर, बाद में सूबेदार मेजर
परमवीर चक्रकैप्टन विक्रम बत्रा
जन्म: 9 सितंबर, 1974, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश
शहीद हुए : 7 जुलाई, 1999 (24 वर्ष)
यूनिट : 13 जेएंडके राइफल
परम वीर चक्र
कैप्टन अनुज नायर
जन्म : 28 अगस्त, 1975 दिल्ली
शहीद हुए : 7 जुलाई, 1999 (24 वर्ष)
यूनिट : 17 जाट रेजीमेंट
मरणोपरांत महावीर चक्र
सिपाही विजयपाल सिंह, ढाका की ढाणी, झुंझुनूं, 10 जून, 1999, 17 जाट रेजिमेंट
नायक रामस्वरूप मुंडारिया, बिसाउ, झुंझुनूं, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
सिपाही हवा सिंह, बसमाना, झुंझुनूं, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमें
हवलदार मणि राम महला, सिथल, झुंझुनूं, 3 जुलाई 1999, जाट रेजिमेंट
भीखा राम चौधरी, पातासर, बाड़मेर, 15 मई 1999, 4 जाट
. explanation on Vikram Batra
em रेजिमेंट कैप्टन विक्रम बत्रा ने जब इस चोटी से रेडियो के जरिए अपना विजय उद्घोष यह दिल मांगे मोर कहा तो सेना ही नहीं बल्कि पूरे भारत में उनका नाम छा गया। इसी दौरान विक्रम के कोड नाम शेरशाह के साथ ही उन्हें कारगिल का शेर की भी उपाधि दी गई।01-Sep-2021