Hindi, asked by 3015ashish, 6 months ago

'कारक' चिह्न क्या होते हैं और वाक्य में जरूरी क्यों होते हैं?​

Answers

Answered by ayushisagar1000
1

Answer:

कारक (Case) की परिभाषा

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं।

अथवा- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) क्रिया से सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं।

इन दो 'परिभाषाओं' का अर्थ यह हुआ कि संज्ञा या सर्वनाम के आगे जब 'ने', 'को', 'से' आदि विभक्तियाँ लगती हैं, तब उनका रूप ही 'कारक' कहलाता हैं।

दूसरे शब्दों में- संज्ञा अथवा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिह्न अथवा परसर्ग ही कारक कहलाते हैं।

जैसे- ''रामचन्द्रजी ने खारे जल के समुद्र पर बन्दरों से पुल बँधवा दिया।''

इस वाक्य में 'रामचन्द्रजी ने', 'समुद्र पर', 'बन्दरों से' और 'पुल' संज्ञाओं के रूपान्तर है, जिनके द्वारा इन संज्ञाओं का सम्बन्ध 'बँधवा दिया' क्रिया के साथ सूचित होता है।

कारक के भेद-

हिन्दी में कारको की संख्या आठ है-

(1)कर्ता कारक (Nominative case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)(5)अपादान कारक(Ablative case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)(5)अपादान कारक(Ablative case)(6)सम्बन्ध कारक (Gentive case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)(5)अपादान कारक(Ablative case)(6)सम्बन्ध कारक (Gentive case)(7)अधिकरण कारक (Locative case)

1)कर्ता कारक (Nominative case)(2)कर्म कारक (Accusative case)(3)करण कारक (Instrument case)(4)सम्प्रदान कारक(Dative case)(5)अपादान कारक(Ablative case)(6)सम्बन्ध कारक (Gentive case)(7)अधिकरण कारक (Locative case)(8)संबोधन कारक(Vocative case)

कारक के विभक्ति चिन्ह

अट्टचमेन्ट को देखो

विभक्तियाँ- सभी कारकों की स्पष्टता के लिए संज्ञा या सर्वनाम के आगे जो प्रत्यय लगाये जाते हैं, उन्हें व्याकरण में 'विभक्तियाँ' अथवा 'परसर्ग' कहते हैं।

विभक्ति से बने शब्द-रूप को 'पद' कहते हैं। शब्द (संज्ञा और क्रिया) बिना पद बने वाक्य में नहीं चल सकते। ऊपर सभी कारकों के विभक्त-चिह्न दे दिये गये हैं।

विभक्तियों की प्रायोगिक विशेषताएँ

प्रयोग की दृष्टि से हिन्दी कारक की विभक्तियों की कुछ अपनी विशेषताएँ हैं। इनका व्यवहार करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए-

(i) सामान्यतः विभक्तियाँ स्वतन्त्र हैं। इनका अस्तित्व स्वतन्त्र है। चूँकि एक काम शब्दों का सम्बन्ध दिखाना है, इसलिए इनका अर्थ नहीं होता। जैसे- ने, से आदि।

(ii) हिन्दी की विभक्तियाँ विशेष रूप से सर्वनामों के साथ प्रयुक्त होने पर प्रायः विकार उत्पत्र कर उनसे मिल जाती हैं। जैसे- मेरा, हमारा, उसे, उन्हें।

(iii) विभक्तियाँ प्रायः संज्ञाओं या सर्वनामों के साथ आती है। जैसे- मोहन की दुकान से यह चीज आयी है।

विभक्तियों का प्रयोग

हिन्दी व्याकरण में विभक्तियों के प्रयोग की विधि निश्र्चित है। हिन्दी में दो तरह की विभक्तियाँ हैं-

(i) विश्लिष्ट और

(ii) संश्लिष्ट।

संज्ञाओं के साथ आनेवाली विभक्तियाँ विश्लिष्ट होती है, अर्थात अलग रहती है। जैसे- राम ने, वृक्ष पर, लड़कों को, लड़कियों के लिए। सर्वनामों के साथ विभक्तियाँ संश्लिष्ट या मिली होती हैं। जैसे- उसका, किसपर, तुमको, तुम्हें, तेरा, तुम्हारा, उन्हें। यहाँ यह ध्यान रखना है कि तुम्हें-इन्हें में 'को' और तेरा-तुम्हारा में 'का' विभक्तिचिह्न संश्लिष्ट है। अतः 'के लिए'- जैसे दो शब्दों की विभक्ति में पहला शब्द संश्लिष्ट होगा और दूसरा विश्लिष्ट।

जैसे- तू + रे लिए =तेरे लिए; तुम + रे लिए =तुम्हारे लिए; मैं + रे लिए =मेरे लिए।

यहाँ प्रत्येक कारक और उसकी विभक्ति के प्रयोग का परिचय उदाहरणसहित दिया जाता है।

Attachments:
Similar questions