Hindi, asked by pradeepvisvanat9405, 1 year ago

कारक चिन्ह स्पष्ट करें-
(क) बहुत तेज गति से आ रही होगी किसी मंत्री की कार
(ख) वो पैदल चले या कार में
(ग) नहीं नहीं उसे कहीं पहुँचने की कोई जल्दी नहीं
(घ) तेज चाल से चलना उसके प्रशिक्षण का हिस्सा है

Answers

Answered by gachhayatbiswajit110
1

1)se

2)mein

3)ki

4)se

It was the whole answer

Answered by bhatiamona
2

प्रश्न में दिये गये वाक्यों में कारक चिन्ह इस प्रकार होंगे..

(क) बहुत तेज गति से आ रही होगी किसी मंत्री की कार

कारक = संबंध कारक

(ख) वो पैदल चले या कार में

कारक = अधिकरण कारक

(ग) नहीं नहीं उसे कहीं पहुँचने की कोई जल्दी नहीं

कारक = संबोधन कारक

(घ) तेज चाल से चलना उसके प्रशिक्षण का हिस्सा है

कारक = संबध कारक

संज्ञा अथवा सर्वनाम द्वारा वाक्य के अन्य शब्दों के साथ अपने संबंध को प्रदर्शित करने के चिन्ह को ‘कारक चिन्ह’ कहते हैं। सामान्य अर्थों में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से जिस रूप में संबंध हो उस रूप को ‘कारक’ कहते हैं। संज्ञा अथवा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिन्ह को ‘कारक’ कहते हैं।

Similar questions