Hindi, asked by SruthaKeerthi13, 5 months ago

कारक के आठ भेद के प्रयोग करके 10 वाक्य बनाइए।
जैसे:_ राघव ने अंग्रेजी पढ़ा।
मैंने बिल्ली को देखा।

pls answer it fastly​

Answers

Answered by aradhanamishra41139
1

राघव के घर में बिल्ली है.

राघव पढ़ने में अच्छा है.

राघव स्कूल से घर आ रहा है.

राघव टेंथ क्लास में पढ़ता है.

राघव और आयुष बहुत अच्छे दोस्त हैं.

राघव के घर में उसके मम्मी पापा और बहन रहते हैं.

नर्सों राघव का जन्मदिन है.

राघव के मम्मी पापा उसको क्या देंगे सोच रहे हैं.

राघव के जन्मदिन के बाद उसकी एग्जाम है.

अपने पढ़ाई की तैयारी करने में व्यस्त है राघव

राघव और राघव का दोस्त दोनों मिलकर साइकिल चला रहे हैं.

hope you understand so please follow me and mark me as a brilliant dear

Answered by mcchaturvedi
1

1 कर्ता कारक के उदाहरण

सीता ने कल खाना खाया था।

इशिता ने एक बहुत ही सुंदर गुड़िया बनाई l

2 कर्म कारक के उदाहरण

मेरे दोस्तों ने मुझे ढेरों उपहार दिए ।

मां कल मेरे लिए पोशाक लाई l

3 करण कारक के उदाहरण

बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं

पत्र को लाल कलम से लिखा गया l

4 संप्रदान कारक के उदाहरण

मैं जयपुर को जा रहा हूं ।

5 अपादान कारक के उदाहरण

सोहन छत से गिर गया l

आसमान से बिजली गिरती है l

6 संबंध कारक के उदाहरण

बच्चे का घुटना दुख रहा है

वह राम की बहन है

7 अधिकरण कारक के उदाहरण

मैं रोज गंगा किनारे नहाने जाता हूं

महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में हुआ ।

8 संबोधन कारक के उदाहरण

हे राम!!उसके साथ तो बहुत बुरा हुआ

अरे !!कल शर्मा जी चल बसे

Hope it will help you!!

Similar questions